Tuesday, May 8, 2012

आज शहीदी दिवस (8 May ) है...आज ही के दिन भारत माँ के 4 सपूत:

शहीद अवध बिहारी
शहीद अमीन चंद
शहीद बसंत कुमार बिस्वास
शहीद भाई बाल मुकुंद

को आज ही के दिन फांसी पर लटका दिया गया था.
जो मेरी तरह पुराने विद्यार्थी है Ludlow Castle के वो जानते ही होंगे की पहले हमारे 4 schools का नाम इन्ही अमर शहीदों के नाम पर रखा गया था, हालाँकि अब ये स्कूल प्रतिभा विकास के नाम से जाने जाते हैं.

भारत माँ के इन महान सपूतो को शत शत नमन....

Courtesy:: Amit Kaushik

No comments:

Post a Comment